
.सिमेवा के केंद्रीय सचिव के स्वजन का निधन
.परिवार व क्षेत्र वासियों में शोक की लहर
तिसरा : सिमेवा के केंद्रीय सचिव कैलाश सिंह के सास चंद्रावती देवी की इलाज के दौरान निधन हो गया । चंद्रावती ने भुनेश्वर के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली । लंबे समय चंद्रावती बीमारी चल रही थी। निधन के बाद स्वजनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार काशी विश्वनाथ के माणिकोनिका घाट पर किया। वही दामाद कैलाश सिंह ने कहा कि सास के निधन से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने का काम करेंगे। पूरे परिवार को उनकी कमी का एहसास होगा। बताते चलें कि चंद्रावती अपने पति जगदीश प्रसाद सिंह के साथ तोपचांची के बकसपुरा में रहती थी। स्वजन में अशोक सिंह. मनोज सिंह, चमचम सिंह, मनजुला देवी, बिना देवी, दामाद- सुरेन्द्र सिंह, कैलाश सिंह पौता – अमीत सिंह है।