नशेडी मुखिया अपने दोस्त के साथ पुलिस के हिरासत में , गश्ती पदाधिकारी के साथ हाथापाई और गाली गलौज करने का है आरोप, स्कॉर्पियो कोो जप्तकर लाया थाना।
JHARIYA : नशा काफी है किसी को बर्बाद करने के लिए ,नशा जो जिसपे हावी हो जाय वो सातवें आसमान पर उड़ाने लगता है . पुलिस जिसके कारण पूरा जनता चैन के नींद सोती है आज वही पुलिस के साथ तीसरा थाना क्षेत्र में गस्ती पदाधिकारी ASI राजनाथ सिंह के साथ अमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी और उनके दोस्तों के द्वारा शराब के नशे में धक्का मुक्की और गलीगलौज करने का मामला प्रकाश में आया है . घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ स्थित अमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी अपने दोस्तों के साथ निजी स्कॉर्पियो JH10CQ5555 से शराब के नशे में सवार होकर गस्ती पार्टी के साथ धक्का मुक्की एवं गली गलौज करने लगा जिसके बाद इसकी सूचना गस्ती पदाधिकारी के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को दी गई जिस के बाद आनन फानन में पुलिस की टीम जयरामपुर मोड़ पहुंचकर मुखिया और उसके दोस्त कृष्णकांत महतो को हिरासत में ले लिया है ।
शराब के नशे के आगे पद का भी नहीं रखा गरिमा मुखिया धर्मेंद्र रवानी
कहते हैं जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को निधान करती है लेकिन जब समस्या खुद जनप्रतिनिधि जी बन जाए तो आप क्या करेंगे जनता भरोसा जताती है और उसे चुनकर नेता बनाती है लेकिन आलम देखिए कि मुखिया एक सम्मानित पद है इसके बावजूद ना पद का गरिमा रहा और ना ही होश, शराब का नशा जिसे हजम करना सबकी बस की बात नहीं है ठीक वैसा ही हुआ अमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी को भी शराब का नशा हजम नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही भीड़ गया जिसके बाद पुलिस में उसे हिरासत में लिया है और उसके स्कॉर्पियो JH10CQ 5555 को भी जप्त करके थाना ले आया है ।
मुखिया धर्मेंद्र रवानी ने स्वीकारी अपनी गलती
आरोपी अमझर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र रवानी ने स्वीकार किया है कि नशे के हालत में गलती हुई है अपने दोस्तों के साथ पार्टी मानने के लिए आए था तभी नशे के हालत में गस्ती पदाधिकारी के साथ हाथापाई और गली गलौज कर दिए।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…