loader image

खनन टास्क फोर्स की कार्यवाही, बालू लदे तीन वाहनो को किया जप्त

 

खनन टास्क फोर्स ने किया 3 टाटा 407 जब्त

बिना चालान कर रहे थे बालू का परिवहन, प्राथमिकी दर्ज

DHANBAD : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 3 टाटा 407 जब्त किया है।इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 04:30 बजे खान निरीक्षक श्री विजय करमाली, श्री सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सरायढेला थाना क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया।जांच के क्रम में सरायढेला थाना अंतर्गत पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज के गेट के पास 3 टाटा 407, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 बी.पी. 0487, जेएच 10 ए.टी. 5872 एवं जेएच 10 बी.ई. 4920 है, की जांच की गई।

पकड़े गए वाहन को किया गया थाना को सुपुर्द

वाहनों पर बालू लदा हुआ था। जांच पड़ताल में पाया गया कि तीनों बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन कर रहे थे। तीनों वाहनों को पकड़कर सरायढेला थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!