SINDRI: जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव राकेश रौशन के आदेशानुसार सोमवार को पीएलबी जगदीश रजक तीसरा थाना, पीएलबी संतोष सिंह बलियापुर थाना, एजाज अहमद बलियापुर प्रखंड पीएलबी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रंगामाटी में DLSA के बैनर तले स्कूली छात्रों के साथ प्रभात फेरी निकल गया या प्रभात फेरी सिंदरी के प्राथमिक विद्यालय से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए रंगामाटी गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का मकसद 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करना और विधिक सहायता एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना है इस दौरान सभी बच्चों को कानूनी अधिकारों जैसे बाल श्रम,बाल विवाह, पोक्सो एक्ट,भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कानूनी अपराधों के बारे में बताया गया वही इस प्रभात फेरी में मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षक समेत तीसरा बलियापुर के पीएलवी और बलियापुर प्रखंड के पीएलवी भी उपस्थित रहे।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…