loader image

DLSA ने स्कूली बच्चों के साथ निकाला जागरूकता प्रभात फेरी, बाल श्रम, बाल विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे योजनाओं को लेकर किया जागरूक

SINDRI: जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव राकेश रौशन के आदेशानुसार सोमवार को पीएलबी जगदीश रजक तीसरा थाना, पीएलबी संतोष सिंह बलियापुर थाना, एजाज अहमद बलियापुर प्रखंड पीएलबी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय रंगामाटी में DLSA के बैनर तले स्कूली छात्रों के साथ प्रभात फेरी निकल गया या प्रभात फेरी सिंदरी के प्राथमिक विद्यालय से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए रंगामाटी गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का मकसद 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करना और विधिक सहायता एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करना है इस दौरान सभी बच्चों को कानूनी अधिकारों जैसे बाल श्रम,बाल विवाह, पोक्सो एक्ट,भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कानूनी अपराधों के बारे में बताया गया वही इस प्रभात फेरी में मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षक समेत तीसरा बलियापुर के पीएलवी और बलियापुर प्रखंड के पीएलवी भी उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!