loader image

विश्व अलसंख्यक दिवस पर अधिकारों की सुरक्षा और समाज के कल्याण के प्रति जागरूकता के मकसद से हुआ सेमिनार का आयोजन

DHANBAD: विश्व अलसंख्यक दिवस के मौके पर समाहरणालय के सभागार में कल्याण विभाग के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सुश्री विनीता कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई. कार्यक्रम के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, अंचलाधिकारी पुटकी श्री विकास आनंद, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, सहायक कुल सचिव बीबीएमकेयू समेत अन्य वक्ताओं द्वारा आज के इस सेमिनार में विश्व अल्पसंख्यक दिवस से संबंधित अपने-अपने मंतव्य रखे गए. वक्ताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है, यह दिन विशेष रूप से उन समुदायों के अधिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है, जो समाज में संख्यात्मक दृष्टि से कम हैं। हर साल 18 दिसंबर को भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दिन, देश के अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों पर ध्यान खींचा जाता है। लोग धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करते हैं. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद द्वारा अल्पसंख्यक हेतु चलाए जा रहे हैं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा धनबाद जिला में शैक्षणिक विकास, गरीबों का विकास, छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास की व्यवस्था, बेरोजगार के लिए ऋण, चिकित्सा अनुदान राशि, वन पट्टा का वितरण, कम दर पर दुकान उपलब्ध कराने समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से धनबाद में कई लोगों को लाभ दिया गया है।

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!