loader image

काला हीरा का गोरखधंधा – बलियापुर का कोयला किंग कौन? …और किसके सह पर चल रहा है अवैध कोयला का कारोबार , प्रशासन मौन, अवैध कोयला ऑन… कोई तो रोक लगा दो साहब… खनिज संपदा की लूट हो रही है । 

काला हीरा का गोरखधंधा – बलियापुर का कोयला किंग कौन? …और किसके सह पर चल रहा है अवैध कोयला का कारोबार , प्रशासन मौन, अवैध कोयला ऑन… कोई तो रोक लगा दो साहब… खनिज संपदा की लूट हो रही है ।

पढ़िए अवैध कोयला कारोबार को लेकर बलियापुर का यह खास रिपोर्ट ,कौन – कौन है शामिल कहा – कहा से हो रहा है अवैध कोयला का कारोबार, कैसे और कहा खपाया जा रहा है अवैध कोयला ।

DHANBAD / BALIYAPUR: बलियापुर थाना क्षेत्र के दो नाम एक है शिव शक्ति और दूसरा है त्रिमूर्ति इन दोनों ये दोनों मिलकर बलियापुर में दूध पर जमी मलाई काट रहे है. जी हाँ वैसे तो धनबाद दो चीजों के लिए जाना जाता है एक है धन और दूसरा परिश्रम … हां एक रिश्ता और है वो है अवैध कारोबार का जो इन दिनों धड़ल्ले बलियापुर में जारी है हर कोई कोयला का किंग बनाने का होड़ में दौड़ रहा है लेकिन किंग तो शिव शक्ति के प्रोपराइटर आर. झालानी और उसका इस अवैध कोयला के कारोबार में साथ देने वाला पार्टनर एम. अग्रवाल है दूसरा त्रिमूर्ति भट्ठा के आर. रवानी और यू. महतो जो क्षेत्र में जितने भी अवैध कोयला तस्करी होता है वो सारा कोयला को अपने शिव शक्ति भट्ठा और त्रिमूर्ति भट्ठा में खपता है और पता नहीं खाकी के नजरों से ये सारी तस्करी की तस्वीरें ओझल क्यों है या फिर सब कुछ देखते हुए भी आंख पर काली पट्टी बांधी हुई है .लेकिन यह तो तय है की खनिज संपदा की लूट करके सरकार को चूना लगाने की आजमाइश जोरों पर चल रही है. क्षेत्र में कोयल की तस्करी कुछ इस कदर है की साइकिल के जरिए एक चिन्हित स्थानों पर कोयला का जमाखोरी होता है इसके बाद रात के अंधेरे में पिकअप के माध्यम से इसे सड़क मार्ग होते हुए शिव शक्ति भट्ट पहुंचाया जाता है . बलियापुर क्षेत्र में चल रहा है धड़ल्ले से इस कोयला कारोबार से अब पुलिस प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर धड़ल्ले से चल रहे इस अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लगा रही है।

 *कौन-कौन कहां-कहां से भेज रहा है शिव शक्ति और त्रिमूर्ति में अवैध कोयला*

अवैध कोयला कारोबार में सरताज बने लोग कई क्षेत्र से लोग इन दोनों भट्ठो में अवैध कोयला को खपा रहे हैं पिंटू परघा से करता है अवैध कोयला काम , नीमटांड़ से आकाश , बाली चिड़का से राहुल प्रांजल , गोलमारा से रोहन , सुरंगा से रोहन… बता दे कि रोहन अवैध कोयला कारोबार का सबसे पुराना खिलाड़ी है . सूत्र बताते है कि रोहन अपने घर के पीछे भी अवैध कोयला का जमाखोरी करके रखा है और अवैध कोयला तस्कर दावा करते है कि सरकार किसी का भी हो और बलियापुर थाना का थानेदार कोई भी हो अवैध कोयला का काम करने से कोई नहीं रोक सकता है यही कारण है कि सरकार को ये लोग राजस्व को चुना लगाए जा रहे है और इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है ।

*टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी भी नहीं करते हैं कोई कार्यवाही* 

अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स की गठन की थी जिसमें कई विभागीय अधिकारी को शामिल किया गया था जिसमें सक्षम पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी को भी शामिल किया गया है इसके बावजूद यह टास्क फोर्स के अधिकारी भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं गौरतलब है की मासिक बैठक में ये सभी अधिकारी सिर्फ खोखली रिपोर्ट देकर खाना पूर्ति करती है जबकि बलियापुर के अंचल अधिकारी भी सक्षम पदाधिकारी माने जाते हैं इस टास्क फोर्स की टीम की इसके बावजूद अंचल अधिकारी की ओर से भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि बलियापुर क्षेत्र में इन दोनों पिकअप के जरिए अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

धनबाद से विकास कुमार की रिपोर्ट…

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!