loader image

तीसरा में RCMU का कार्यकर्ता मिलन समारोह , मैनेजमेंट के वादाखिलाफी के खिलाफ बहुत जल्द शुरू होगा पूरे बीसीसीएल में जनजागरण अभियान…

RCMU का कार्यकर्ता मिलन समारोह में मजदूर हित कार्य को लेकर किया गया विचार विमर्श…

41 दिन के आंदोलन के पर  बीसीसीएल मैनेजमेंट ने दिया था लिखित आश्वासन , फिर बाद में मुकर गए,जल्द होगा जनजागरण अभियान की शुरुआत…

सचिव “सुनील राय” ने किया कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता…

तीसरा :  बीसीसीएल हॉस्पिटल के समीप कम्युनिटी हॉल में RCMU का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेड यूनियन के सदस्य और वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए .कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य नेताओं का माला पहनकर स्वागत किया गया . कार्यक्र्रम की शुरुआत डॉ मनमोहन सिंह केे तस्वीर पर फूल  चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया . कार्यक्रम का संचालन सचिव  सुनील राय कर रहे थे . वही महामंत्री ए के झा ने कहा कि लोदना एरिया में MDO को लेकर चल रहा है आंदोलन पर चर्चा किया है वही उन्होंने जो यहां MDO चला रहा है बीजेपी सरकार के पूंजीगत नीति को चलते वो आज बीसीसीएल के संपत्ति को बीसीसीएल के जमीन को और बीसीसीएल के कोयले को लूट रहा है जिससे जो डिपार्टमेंटल मजदूर हैं हुए अपने आप पर खतरा महसूस कर रहे हैं. इसके बावजूद गोधना एरिया के मजदूर मजबूती से इस आंदोलन का लड़ाई को लड़ रहे है . एमडीओ को लेकर पिछले दिनों 41 दिनों के आंदोलन के बाद मैनेजमेंट के साथ हुई वार्ता से अब मैनेजमेंट पीछे हट रहा है जिसको लेकर अब जन जागरण अभियान का तैयारी चल रही है बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा और यह अभियान पूरे बीसीसीएल में चलाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट भी मजबूर है बीजेपी सरकार के नीति के खिलाफ और यहां मजदूरों का दोहन किया जा रहा है भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में 1.78 हजार मजदूर काम कर रहे है . लेकिन मजदूरों को मिलने वाले सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहा है और मैनेजमेंट मजबूर है भाजपा के सरकार के नीति के खिलाफ की वो मेडिकल अनफिट रिटायर्ड मजदूर का पेंशन बढ़ोतरी जैसे कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरसीएमएस बड़े पैमाने पर कार्यक्रम कर आंदोलन का आगाज करेंगे जिसमें आरसीएमएस  के बड़े नेता भी शामिल होंगे साथ ही महामंत्री ए के झा ने अन्य ट्रेड यूनियन के नेताओं से भी आगरा किया है कि इस आंदोलन में साथ देकर आंदोलन को और मजबूत बनाएं ।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील राय,  बीरेंद्र पासी , तेजा बेलदार, धर्मेन्द्र राय, सुजीत मंडल ,कन्हैया लाल सिंह , फागू नापित , सलाउद्दीन अंसारी , दीपक राय , मदन राम , संजय निषाद आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  उपस्तिथि हुए ।

रिपोर्ट :- विकास कुमार 

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!