*डालसा के द्वारा मजदूर दिवस पर लगाया गया जागरूकता शिविर*
Baliyapur : आज मजदूर दिवस है और ऐसे में डालसा ने ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के साथ अपने अंदाज में मनाया . झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के माननीय सचिव महोदय जी के आदेशानुसार आज बलियापुर प्रखंड के सिंदरी क्रेशर बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों के साथ विश्व मजदुर दिवस मनाया गया अधिकार मित्र एजाज अहमद के द्वारा मजदूरों के हक एवं अधिकार ओर न्यूनतम मजदूरी के साथ मजदूर के हक में भी सम्मान है समाज के हर निर्माण की जरुरत हैं मजदूर मेहनत और ईमानदारी की मूरत हैं .
मजदूरों को डालसा ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां
मौके पर श्रमिक मित्र के द्वारा असंगठित मजदूर कार्ड भी बनवाया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद की विषय मे जानकारी दिया और 10.05.2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, मोटर दुर्घटना, वात्सल्य परियोजना ,स्पॉन्सरशिप, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल संरक्षण, की विशेष जानकारी,मुफ्त में अधिवक्ता की मिलने की जानकारी देकर ग्रामीण को जागरूक किया गया मौके पर अधिकार मित्र एजाज अहमद जगदीश रजक संतोष कुमार सिंह उमाशंकर मंडल एवं श्रमिक मित्र अशोक रविदास उपस्थित थे
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…