NIRSA : धनबाद से मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में से तीन युवक नहाने के क्रम में मैथन डैम के निचे तीन टावर के समीप डूब से मौत हो गई , तीनों युवक की डूबने की घटना जैसे ही घर वालों को पता चला आनन-फानन में धनबाद से मैथन पहुंचे इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । बता दे कि घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बरमसिया एवं नया बाजार से 6 दोस्त मैथन डैम घूमने के लिए आया हुआ था इसी दौरान सभी दोस्त डैम के निचे हिस्सा तीन टावर की समीप में नहाने के लिए उतर गए और इसी दौरान एक-एक करके तीन युवक डूब गए जबकि तीन युवक डर कर मैथन में बिना किसी को बताएं वापस धनबाद चले गए। इस दौरान बाकी युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने बाकी युवकों से पूछताछ किया पहले तो तीनों युवा कुछ भी नहीं बता रहे थे लेकिन बाद में दबाव डाला गया तो एक युवक ने बताया कि वे मैथन डैम में घूमने गए थे. जहां नयाब गड़ी , जायद हुसैन , युवराज सिंह डूब गए हैं तब जाकर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे । तब घटना मैथन में आग की तरह फैल गई ।
मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन सीआईएसएफ के जवान एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अंधेरा होने के कारण खोजबीन में सफलता नहीं मिल रहा है । सुबह में काफी प्रयास करने के बाद दो युवकों का सब बरामद कर लिया गया है फिलहाल एक 1की तलाश की जा रही है ।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…