loader image

सिंदरी में 25 सालों से था भाजपा का राज, 2024 में लाल ने दिखा दिया कमाल , किया जीत दर्ज

SINDRI: सिंदरी विधानसभा के जनता आज चंद्र देव महतो उर्फ बबलू महतो को अपना आशीर्वाद दिया है . चंद्रदेव महतो सिंदरी विधानसभा से माले के प्रत्याशी है . चंद्रदेव महतो ने 3471 वोट से भाजपा के प्रत्याशी तारा देवी को शिकस्त दिया बता दे मतगणना शुरू होने के बाद से लगभग सात राउंड तक तारा देवी 8 हजार वोटो से चंद्रदेव महतो से आगे चल रही थी. आठवें राउंड की गिनती के बाद से तारा देवी पीछे हो गई इसके बाद से लगातार अंतिम राउंड की गिनती तक पीछे ही रही बता दे की सिंदरी में 25 सालों से भाजपा का राज रहा है 25 सालों के बाद सिंदरी विधानसभा में भाजपा माले ने अपना परचम लहराते हुए जीत दर्ज की है वही चंद्र देव महतो की जीत की खुशी से क्षेत्र में आतिशबाजी और मिठाइयां बांटी जा रही है वहीं चंद्रदेव महतो ने इस जीत के श्रेय सिंदरी के जनता को दिया और उनका आभार व्यक्त किया . प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो मतगणना केंद्र से निकलकर सर्वप्रथम मणीन्द्रनाथ मंडल के प्रतिमा पर माल्यअर्पण करेंगे इसके बाद बलियापुर बीबीएम कॉलेज स्थित विनोद बिहारी महतो के स्मारक स्थल पर माल अर्पण करेंगे वहीं इसके बाद सिंदरी स्थित सिद्धू कानू के प्रतिमा पर माल्याअर्पण करेंगे। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो को जीत का खुशी में स्वागत भी किया गया है।

सिंदरी से जी भारत के लिए संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!