loader image

रुकिए चाचा गिर जाइयेगा, हम आपको बूथ तक लेकर चलते है , फर्ज और कर्तव्य दोनों ही पूरा किया

JHARIA : झारखंड में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 से लेकर संध्या 5:00 बजे तक किया गया . वही इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र से हल्की-फुल्की नोकझोंक और इंडिया गठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों के बीच तनातनी दिखी वहीं अलग-अलग बूथों से कई तस्वीरें भी निकाल कर सामने आए लेकिन तीसरा थाना क्षेत्र में  एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई जो ये बताने के लिए काफी है कि मतदान कितना जरूरी है आप किन्हीं भी परिस्थिति में हो अपना हक अपना मतदान अपना वोट डालनेक लिए घर से जरूर निकले आपकी सेवा में  जवान तैनात है . दरअसल बूथ संख्या 232 में एक बुजुर्ग व्यक्ति वोट डालने आ रहे है जो की चलने में असमर्थ थे उन्हें लड़खड़ाता देख ड्यूटी में तैनात तीसरा थाना प्रभारी ने उसे गोद में उठा कर बूथ तक ले जाकर उनको उसका हक यानी कि उनको मतदान करवाया .  जिसके बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी और सुर्खियां बटोरने लगी जब इस संबंध में तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार से पूछा गया तो तो उन्होंने कहा को क्षेत्र की जनता के सेवा में हम सदैव तात्पर्य है . वोट डालना सबका अधिकार है वो सब काम छोड़ कर चलने की स्थिती में नहीं होते हुए भी वोट डालने के लिए आ रहे है उन्हें लड़खाते देख हमने उनकी वोट डालने की उत्साह  को  और बल देते हुए उनको गोद में उठा कर बूथ तक पहुंचाया .  बहरहाल अब के समय में ऐसी तस्वीर बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन यह तो तय है यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय अभी अटूट है और जनता के सेवा में पुलिस हमेशा खड़ी है ।

झरिया जी भारत के लिए नारायण सिंह की रिपोर्ट 

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!