loader image

अपराधियों ने गोलीबारी कर पुलिस को दी खुली चुनौती, घायल चेतन महतो की स्थिति नाजुक, बेहतर इलाज के लिए रेफर

DHANBAD:- कोयला नगरी की काली धरती एक बार फिर से रक्त से लाल हो गई है . धनबाद में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है . अपराधी फायरिंग जैसी घटना की अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है जबकि दो दिन के अंदर धनबाद में दूसरी फायरिंग की घटना हुई है जिससे व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.इस बार गोलीबारी की ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां दो अज्ञात अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और व्यवसाई चेतन महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे चेतन महतो घटनास्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े जिसके बाद घायल चेतन महतो को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर उनकी इस स्थिति को गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया है । इधर घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंच कर गहनता से घटना की जांच पड़ताल में जुट गए है।

विधायक चंद्रदेव महतो भी पहुंचे अस्पताल, पुलिस से बात कर ली घटना की जानकारी

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने भी इस घटना का निंदा किया है साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस से बात हुई है जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल घायल चेतन महतो का नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसको रेफर किया है ।

डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। बहरहाल धनबाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है .और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है और जल्द ही घटना का उद्भेदन करने का दवा कर रही है ।

धनबाद से विकास कुमार की रिपोर्ट 

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!