loader image

भारत के भूमि पर रह कर सनातनी संस्कृति को नष्ट करने वाले को जाना होगा भारत छोड़कर – जगन्नाथ शाही… विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया गीता जयंती।

जिहादी मुसलमानों के लिए भारत में कोई जगह नहीं उसे भारत छोड़ के जाना होगा – जगन्नाथ शाही

55 पीढ़ियों से भारत संघर्ष कर रहा है अब अपना रूप में आने वाला है – जगन्नाथ शाही

झरिया नगर में पहली बार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया गया गीता जयंती

JHARIA: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले झरिया नगर देश बंधु स्थित गीता जयंती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सदस्य जगन्नाथ शाही ने शिरकत किया वही परिषद के सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुक्ष्य और भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वही मुख्य अतिथि को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने तलवार भेट किया. वही इस कार्यक्रम का मकसद हिंदुओं को एकजुट करना और गीता जयंती के प्रति हिंदू समाज जागरूक करना है .कांग्रेस के कार्यकर्ता सुनील सिंह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के झरिया नगर के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने सदस्यता ली है. जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अंगवस्त्र और तलवार भेट करके उनका परिषद में स्वागत किया गया . विश्व हिंदू परिषद ने धनबाद जिले में दो प्रखंडों को जोड़ा गया है. जिसमें धनबाद प्रखंड को दो भागों में बांटा गया है और झरिया प्रखंड में लोदना को अलग करके एक प्रखंड बढ़ाया गया है. बता दे कि गीता जयंती को श्रीमद भगवद गीता के जन्म के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध भूमि में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. बताया जाता है कि भगवत गीता हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में में शामिल है .जिसे बहुत ही पवित्र माना जाता है साथ ही आज के वर्तमान समय में सबसे अधिक पढ़े जाने वाला ग्रंथों में से एक है .जिसकी लोक प्रियता न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ती जा रही है .गीता में मानव मात्र के भलाई को लेकर कई बाते भी बताई गई है .

सनातन की सस्कृति को नष्ट करने वाले को जाना होगा भारत छोड़ कर जाना होगा ।

मुख्य अतिथि जगन्नाथ शाही ने कहा कि आज के दिन हिंदुओं को एकजुटता का संकल्प लेने का दिन है. सभी हिंदू एकजुट होकर भारतवर्ष को महान बनाना है .साथी उन्होंने कहा कि जो बाहर से आए लोग भारत के भूमि पर रह कर सनातन के संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है उनको अपना रास्ता नापना चाहिए साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि झरिया नगर में पहली बार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा गीत जयंती मनाया गया है झरिया के लिए आज का दिन गौरव का दिन है सोमवार से बांग्लादेशियों में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन शुरू होगा ।

धनबाद से विकास कुमार की रिपोर्ट 

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!