लाचार बिजली व्यवस्था एवं जल योजना पर कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को कहां इसको अति शीघ्र सुधार करें – विधायक चंद्रदेव महतो
SINDRI : प्रखंड कार्यालय बलियापुर सभागार में पंचायत समिति मासिक बैठक पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने प्रखंड अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर पहुंचने की दिशा में कार्य करने की जरूरत बताया। ताकि आम लोग योजनाओं का पूरा लाभ ले सके। अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से क्षेत्र में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाते हुए संरक्षित रखने की जरूरत बताएं ताकि भविष्य में सरकारी भूमि पर कल्याणकारी योजनाओं को स्थापित किया जा सके। ।इस दौरान क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी की मुद्दा उठाते हुए इसके निदान की दिशा में कार्य करने की बातें कहीं ।नल जल योजना विद्युत आपूर्ति समेत अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारी से दुरुस्त करने को कहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया।
मौके पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, बीडीओ प्रभाष चंद्र दास, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार, बीईईओ रीना कुमारी, अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, बीपीआरओ मो आलम, लक्ष्मी नारायण महतो, शकुंतला महतो, हीरालाल मोदक, श्रीजली देवी, प्रताप सिंह, तपन रजक, भोला महतो, नमिता मंडल, शीला देवी , रविन्द्र महतो, अमित बनर्जी, दिवाकर महतो, मुखिया सुनीता मल्लिक आदि मौजूद थे।
More Stories
डालसा ने मजदूर दिवस पर लगाया गया जागरूकता शिविर, मजदूरों को पढ़ाया हक और अधिकार का पाठ…
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…