BALIYAPUR: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के माननीय सचिव महोदय जी के आदेशानुसार 90 डेज आउटरीच अवेयरनेस प्रोग्राम का आज 12 दिन दिनांक 27दिसंबर 2024 को पीएलभी एजाज अहमद ,जगदीश रजक दीपेंती गुप्ता एवं हेमराज चौहान के द्वारा बाघमारा पंचायत के बेदिया टोला में ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद की विषय मे विशेष जानकारी साझा किया तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, वात्सल्य परियोजना ,स्पॉन्सरशिप, बाल श्रम बाल विवाह, बाल संरक्षण, की विशेष जानकारी मुफ्त में अधिवक्ता की विशेष जानकारी, तथा मुख्य रूप से 15 100 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया। और ग्रामीणों से कहा कि आप इस नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का शिकायत कर सकते हैं ।तथा मोबाइल वेन का भी आयोजन करके ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद की विशेष जानकारी दिए।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…