loader image

मंत्री सुदिव्य कुमार से विधायक अनूप सिंह ने किया मुलाकात,धनबाद में MADA को पुनः प्रवर्तन करने का किया अनुरोध…

RANCHI: झारखंड सरकार मे कैबिनेट मंत्री बड़े भाई तुल्य श्री सुदिव्य कुमार सोनू जी से रांची परिषदन मे माननीय विधायक श्री अनूप सिंह जी के साथ मिल पुष्पगुच्छ दिया और धनबाद मे MADA को पुनः प्रवर्तन करने का अनुरोध किया इस पर उन्होंने कहा जल्द की MADA का निरीक्षण करने धनबाद का दौरा करेंगे,साथ ही तोपचांची झील, मैथन आदि पर्यटक स्थल का सम्पूर्ण सौंदर्यकरण का अनुरोध किया, इस पर माननीय मंत्री जी ने बताया की तोपचांची झील का सौंदर्यीकरण करने हेतू माननीय मुख्यमंत्री जी से पूरा सहयोग प्राप्त है और मार्च से युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया जाना है इस हेतु राज्य सरकार ने ९० करोड़ रुपये का डीपीआर भी तैयार कर लिया है ।


 

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!