घर में इंतजार कर रहे थे परिजन, सड़क पर पड़ी थी लाश ,सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
JHARIA : झरिया थाना क्षेत्र के दोवारी खदान कोयरीबांध के रहने वाले 40 वर्षीय बाचों भुईयां की घर के पास ही ट्रक संख्या JH10BK6199 के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बाचो भुइंया बाजार से समान के लेकर घर आ रहा है तभी घनुडीह के और से यह रफ्तार में आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई वही इधर परिजन घर में बाचो भुइंया का इंतजार कर रहा था घटना को देख कर आस पास के लोगों के द्वारा हल्ला करने बाद लोगों के भीड़ जम गई और उसके परिजन को सूचना दिया गया वही घटना को देख मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बता दे कि मृतक मृतक बाचो भुइंया अपने घर में अपने छोटी भतीजी और भाई के साथ रहता है , बाचो भुइंया का विवाह हुआ तो था लेकिन उसकी पत्नी की देहान्त हो गया था जिसके बाद से बाचो भुइंया अपने भतीजी के साथ ही रहतीं थीं . वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बाहर से जाने वाले झरिया से धनबाद वाली सड़क को जाम कर दिया और परिचालन बंद कर दिया बता दे कि खबर लिखे जाने तक 12 घंटा बीत गया है और अभी तक कोई पहल नहीं निकल पाया है और परिजन और आक्रोशित स्थानीय लोग शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे है वही सूचना पाकर झरिया पुलिस और अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए है ।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…