नए वर्ष 2025 का स्वागत धनबाद में कुछ इस कदर होगा,छलकेगा का जाम और मान्य नारंग और रूपाली जग्गा की सुरों से मचेगा धमाल।
DHANBAD: नए वर्ष की जश्न की तैयारी जोरों पर चल रही है पूरा कोयलांचल नया वर्ष का स्वागत के लिए अलग-अलग तरीके से तैयारी में जुटी हुई है तो कहानी इंडियन आईडल के सिंगर धमाल मचाएंगे तो कहीं सारेगामापा के सिंगर अपना शुरू का जादू धनबाद वीडियो के बीच दिखाएंगे वहीं शहर के दो बड़े क्लब में बड़े-बड़े स्टार और बेली डांसर की टीम आने वाली है और इस दौरान पूरे जिले भर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लगभग 10 करोड रुपए का जाम छलकेगा. धनबाद के दो प्रमुख क्लबों में 31 तारीख की शाम को रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर और डांसर का ग्रुप आ रहे हैं शहर के धनबाद क्लब में इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट रह चुकी मान्या नारंग अपने सुरों की महफिल सजेगी देश-विदेश में कई स्टेज शो कर चुकी है . मान्य नारंग सोशल मीडिया पर भी वायरल है धनबाद क्लब में उनके साथ डीजे वर्षा और दिया भी धमाल मचाएगी.
नए साल के स्वागत में रातभर मचेगा धमाल , छलकेगा जाम…
वही शहर के यूनियन क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा अपनी गायकी से यहां धूम मचाएंगीं बॉलीवुड के दीपांशी नागर , मानव पोद्दार , चंद्रा मुलाई भी अपनी गाय की से लोगों को मदहोश करेंगी बॉलीवुड के डीजे मर्लिन की धुन पर कोलकाता के डांस ग्रुप खूब धमाल मचाएगी एंकर अनुरिमा अपने चुटकुले अंदाज में लोगों को खूब गुदगुदाई की फिल्म विकी विद्या का वायरल वीडियो में रूपाली ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ गाना गया है
धनबाद से विकास कुमार की रिपोर्ट …
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…