TISRA: पूरे देश भर में 76वा गणतंत्र दिवस की धूम है. इस सन्दर्भ में धनबाद जिले के तीसरा थाना प्रांगण में भी तीसरा थाना प्रभारी ने झण्डा तोलन किया वही इस दौरान तीसरा थाना के सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे साथ ही आसपास के क्षेत्रीय स्कूल के छात्र और शिक्षक समेत तीसरा थाना क्षेत्र के कई गान्यमन लोग उपस्थित हुए,
झंडा तोलन के बाद राष्ट्रगान हुआ तिरंगा को सलामी भी दी गई। झंडा तोलन के बाद थाना परिसर में उपस्थित सभी वाले लोग पुलिसकर्मियों से मिलकर एक दूसरे को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी . गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीसरा थाना को गुब्बारे और रोलेक्स से दुल्हन की तरह सजाया भी गया है .

इस दौरान तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना एवं बधाई दिया उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें कई वीरों के शहीद होने के बाद हमें मिली है और हम उन सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं. वही इस दौरान थाना प्रभारी सुमन कुमार, बी डी सिंह , ताला मरांडी , डूबी पढ़ैया, सनातन हेमरम, विजय कुमार झा, प्रेम महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे
झरिया से विकास कुमार की रिपोर्ट …
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…