loader image

76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर घनुवाडीह ओपी में फहराया गया तिरंगा

76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर घनुवाडीह ओपी में फहराया गया तिरंगा

JHARIA : 76 वा गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश के साथ-साथ धनबाद में भी धूम देखा जा रहा है जिले के गल्फ ग्राउंड में मुख्यालय की ओर से झंडा तोलन किया गया तो हर थाने क्षेत्र में भी झंडा फहराया गया इसी संदर्भ में घनुवाडीह थाना परिसर में घनुवाडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने झंडा फहराया, इस दौरान तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्रगान जन गण मन भी गया गया

बता दे की झंडा तोलन के दौरान थाना के सभी पुलिसकर्मी , शांति समिति के सदस्य और स्थानीय गान्यमन लोग उपस्थित थे झंडा तोलन के बाद शांति समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोग थाना के सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया

 

 

झंडातोलन के बाद सभी पुलिसकर्मी एक साथ

 

घनुवाडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार ने क्षेत्र के सभी जनता को धनबाद वासी एवं झारखंड वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिया है और उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी वीर पुरुषों को याद करने का दिन है उनकी शहादत और कुर्बानी के वजह से आज हमारा देश आजाद है उसकी कुर्बानी हमारे लिए और पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।

झरिया से विकास कुमार की रिपोर्ट…

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!