76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर घनुवाडीह ओपी में फहराया गया तिरंगा
JHARIA : 76 वा गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश के साथ-साथ धनबाद में भी धूम देखा जा रहा है जिले के गल्फ ग्राउंड में मुख्यालय की ओर से झंडा तोलन किया गया तो हर थाने क्षेत्र में भी झंडा फहराया गया इसी संदर्भ में घनुवाडीह थाना परिसर में घनुवाडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने झंडा फहराया, इस दौरान तिरंगा को सलामी देकर राष्ट्रगान जन गण मन भी गया गया
बता दे की झंडा तोलन के दौरान थाना के सभी पुलिसकर्मी , शांति समिति के सदस्य और स्थानीय गान्यमन लोग उपस्थित थे झंडा तोलन के बाद शांति समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोग थाना के सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दिया

घनुवाडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार ने क्षेत्र के सभी जनता को धनबाद वासी एवं झारखंड वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिया है और उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी वीर पुरुषों को याद करने का दिन है उनकी शहादत और कुर्बानी के वजह से आज हमारा देश आजाद है उसकी कुर्बानी हमारे लिए और पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
झरिया से विकास कुमार की रिपोर्ट…
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…