झरिया के तीसरा से सड़क जाम से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है …
TISRA: ओबी डंप के खिलाफ गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के आक्रोशित लोगो ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है . अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म दामिनी में भी तारीख पर तारीख दिए जाने का सीन है जो कि आज के इस मामला को चरितार्थ करता है ओबी डंप बंद करने को लेकर अधिकारियों के द्वारा आश्वाशन पर आश्वाशन दिया जा रहा था जिसके बाद पीड़ित लोगों का सब्र का बांध टूटा और सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर दिया . इस सड़क जाम से लोगों का परेशानी बढ़ गई है . गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है . लोगों का आरोप है कि एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के करीब में ओबी डंप किया जा रहा है जिससे सड़क भी झप गई है और सड़क छाप जाने के कारण पानी का टैंकर भी नहीं आ पा रहा है साथ ही आरोप है कि घर के पास ओबेडिएंस होने के वजह से आए दिन वहां के लोग भय के माहौल में जी रहे है . कब ओबी डंप का पत्थर किसके ऊपर मौत बनकर बरप जाए कुछ कहा नहीं जा सकता बताया जा रहा है कि बीसीसीएल के कई वरीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत भी की गई और अधिकारियों के द्वारा और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा ओबी डंप नहीं करने का आश्वासन भी दिया गया इसके बावजूद ओबी डंप किया जा रहा है ।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…