तिसरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाना नहीं बजाना हैं – सुमन कुमार
TISRA – तिसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानेदार सुमन कुमार द्वारा की गई एवं संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पत्रकार द्वाराकीगई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा की सोमवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा है। इस पूजा को तिसरा क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में और गलियों में भी ज्यादातर युवा वर्ग के देख रेख में मनाई जाएगी । मै उन तमाम विद्यालयों व युवा वर्ग से अपील करता हूं कि पूजा शांति पुर्वक त्योहार के रुप में मनाईए। इस दौरान पूजा में डीजे बजाना व फुहर गाना बजाने पर पुरी तरह से बैन रहेगी। पूजा पंडाल में अगर डीजे बजाते हुए पाये गए तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं जरुरत पड़ने पर बाजा भी जप्त किया जा सकता है। रात्री में दस बजे के पश्चात बाजा धीमी गती से बजनी चाहिए। अफवाहों से सावधान रहें। गस्ति दल 24 आवर्श आपकी सेवा में तत्पर मिलेगी।
मौके पर एसआई विष्णुदेव सिंह एस आई राजनाथसिंह ताला मराण्डी , विजय झा के .अलावे शांति समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह संजीत सिंह आमटाल पंचायत के मुखिया संजय गोराई , कुलदीप साव जयराम रवानी , बसंत ठाकुर के अलावे कई पत्रकार उपस्थित थें।
झरिया से विकास कुमार की रिपोर्ट…
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…