loader image

तीसरा थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, 5 फरवरी शाम 5 बजे तक सभी पूजा समिति को प्रतिमा विसर्जन का निर्देश , डीजे पर रहेगा प्रतिबंध …

तिसरा थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाना नहीं बजाना हैं – सुमन कुमार 

TISRA –  तिसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानेदार सुमन कुमार द्वारा की गई एवं संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पत्रकार द्वाराकीगई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा की सोमवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा है। इस पूजा को तिसरा क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में और गलियों में भी ज्यादातर युवा वर्ग के देख रेख में मनाई जाएगी । मै उन तमाम विद्यालयों व युवा वर्ग से अपील करता हूं कि पूजा शांति पुर्वक त्योहार के रुप में मनाईए। इस दौरान पूजा में डीजे बजाना व फुहर गाना बजाने पर पुरी तरह से बैन रहेगी। पूजा पंडाल में अगर डीजे बजाते हुए पाये गए तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं जरुरत पड़ने पर बाजा भी जप्त किया जा सकता है। रात्री में दस बजे के पश्चात बाजा धीमी गती से बजनी चाहिए। अफवाहों से सावधान रहें। गस्ति दल 24 आवर्श आपकी सेवा में तत्पर मिलेगी।

मौके पर एसआई विष्णुदेव सिंह एस आई राजनाथसिंह ताला मराण्डी , विजय झा के .अलावे शांति समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह संजीत सिंह आमटाल पंचायत के मुखिया संजय गोराई , कुलदीप साव जयराम रवानी , बसंत ठाकुर के अलावे कई पत्रकार उपस्थित थें।

झरिया से विकास कुमार की रिपोर्ट…

About The Author

You may have missed

error: Content is protected !!