धनबाद के लिए गर्व की बात,सीए फाइनल के परीक्षा में 39 छात्रों का बेहतर प्रदर्शन,ईशा अग्रवाल ने देशभर में लाई 37 वा रैंक…
DHANBAD: धनबाद के छात्रों ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है गुरुवार की देर रात जारी रिजल्ट में धनबाद के 39 छात्रों ने इसमें सफलता पाई है धैया के ट्रिनिटी गार्डन के रहने वाली ईशा अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 37 व रैंक हासिल किया है इस को सीए फाइनल में कुल 436 अंक प्राप्त हुए हैं अन्य छात्रों ने भी इसमें बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें से सिद्धार्थ अग्रवाल , इशिका हेलीवाल ,शिखा इशांत अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल हर्षित राज ,प्रशांत कुमार व निधि कुमारी गुप्ता शामिल है का की फाइनल परीक्षा में धनबाद से इस वर्ष 169 छात्रों ने में से 39 छात्रों ने सफलता हासिल की है इसमें अधिकतर पहले तथा प्रयास में सफलता पाई है देश भर में करीब 11500 परीक्षार्थी ने का फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
बेहतर रिजल्ट से जिला के लिए गौरव की है बात
बता दे की ICAI धनबाद के अध्यक्ष का राहुल सेन का ने भी सभी सफल छात्र को बधाई दी है उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे छोटे शहर से छात्रों का शानदार प्रदर्शन अत्यंत गर्व की बात है पिछले वर्ष के तुलना इस बार रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है हमें यह जानकारी मिली है कि इस बार धनबाद से 30 से अधिक छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं उन्होंने सभी छात्र को भविष्य की शुभकामना दी है और उनके उज्जवल कैरियर की कामना की है।
More Stories
रंग में भंग मिलने वाले हो जाय सावधान पुलिस की पैनी नजर है हुड़दंगियों पर, अवैध शराब विक्रेता भी रहेगी पुलिस के रडार पर , तीसरा थाना में मनाया गया होली मिलन समारोह …
न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डालसा ने पढ़ाया सिंदरी प्रेम नगर के ग्रामीणों को कानून का पाठ…
महाशिवरात्रि की तैयारियों का तीसरा थाना प्रभारी सुमन ने अलकडीहा बूढ़ा बाबा मंदिर का लिया जायजा, पूजा कमेटी के सदस्य को दिए कई दिशा निर्देश…